सोलन(दून). ई.एस.आई.सी.(ESIC) हिमाचल प्रदेश का चुनाव बद्दी स्थ्ति कार्यालय में चुनाव आयुक्त देवव्रत यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए. जिसमें आलोक रंजन को सर्व-सहमति से ई.एस.आई.सी. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी यूनियन का अध्यक्ष चुना गया. उनके साथ चंद्रशेखर को सचिव, राजेश शर्मा उपाध्यक्ष, सूरजभान व आशा मेहता संयुक्त सचिव और हेमराज राणा कोषाध्यक्ष चुने गए हैं.
यह लगातर तीसरा चुनाव है जिसे सर्व-सहमति से करवाया गया. नए अध्यक्ष आलोक रंजन ने कहा कि वह ई.एस.आई.सी. कर्मचारी यूनियन के हितों का हमेशा ख्याल रखेंगे व इनकी समस्याओं को प्रमुखता के आधार पर उठाएंगे. इस मौके पर क्षेत्रीय निदेशक दीपक जोशी, सहायक निर्देशक हरपाल सिंह व विकास वर्मा, ई.एस.आई.सी. ऑफिसर ऐसोसिएशन के प्रधान पी.बी. गुरंग व पूर्व महासचिव मस्तराम उपस्थित थे.