शिमला. हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं का जनादेश गुरुवार को ईवीएम में बंद हो चुका है. अब मतगणना होने तक इन मशीनों को कड़ी निगरानी में रखा गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने बताया कि कुल 23 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में लगी हुई हैं.
100 स्ट्रांग रूम, 24 घंटे निगरानी
मुख्य निर्वाचल अधिकारी ने बताया कि प्रदेश भर में चुनाव के बाद ईवीएम रखने के लिए 48 स्थानों पर व्यवस्था की गई है. इनके लिए 100 स्ट्रांग रूम बनवाए गए हैं. सभी स्थानों पर 24 घंटे निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.