सोलन. सोलन पुलिस ने एक एसे नटवर लाल को गिरफ्तार किया है. जिसने जिला पुलिस अधिक्षक मोहित चावला की फेक आईडी फेसबुक पर बना ही डाली. मोहित चावला एक नौजवान अधिकारी है. जिसका युवक ने भरपूर फायदा उठाना चाहा. करीबन 130 युवक युवतियों को अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल किया.
महिलाओं और युवतियों को अपना शिकार बनाया
यह शातिर युवक यही नहीं रुका बल्कि इस फेसबुक आईडी पर उसने महिलाओं और युवतियों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया .सूत्रों की माने तो महिलाओं से यह नटवरलाल युवतियों को अपने जाल में फंसा कर पैसे तक ऐंठ चुका है.
शातिर युवक व्हाट्सअप का भी एसपी सोलन के नाम पर उपयोग में ला रहा था
सोलन एसएचओ नवीन ने बताया कि युवक ने पुलिस अधिक्षक के नाम पर फेसबुक आईडी बनाई थी. जिसमें में ज्यादातर युवतियां दोस्त बनाई गई है इसके इलावा शातिर युवक व्हाट्सअप का भी एसपी सोलन के नाम पर उपयोग में ला रहा था. जिसमें एक युवती पैसे मांग रही है. अब युवक के मोबाईल से डिलीट किया डाटा भी रिकवर किया जा रहा है.
इस युवक ने किस किस को शिकार बनाया यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वही उन्होंने बताया कि युवक को बद्दी से गिरफ्तार कर लिया है. उसे कल न्यायालय में पेश किया जाएगा.