शिमला(ग्रामीण). राजधानी की सबसे हाॅट सीट मानी जा रही शिमला ग्रामीण सीट के प्रचार को लेकर अब सोशल मीडिया से भी हमले तेज हो गए हैं. इसी सीट से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ कुछ अज्ञात लोगों ने फर्जी पोस्ट डालकर हड़कंप मचा दिया.
फेसबुक पर डाली इस पोस्ट में दिखाया गया है कि विक्रमादित्य सिंह की गाड़ी से पुलिस नाके पर नशीली दवाएं पकड़ी गई हैं. शुक्रवार को जैसे ही फेसबुक पर यह पोस्ट दिखी कि एकाएक सभी लोग इसे शेयर करने लगे. इस पोस्ट में बाकायदा विक्रमादित्य सिंह की तस्वीर भी दिखाई गई. भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक ने इसे अपने पेज पर शेयर कर लिया.
जैसे ही यह मामला विक्रमादित्य सिंह के ध्यान में आया, उन्होंने तुरंत इसका जवाब दिया. कहा कि विरोधी उनकी बड़ी जीत होती देख बौखला गए है. इसीलिए सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने इस पोस्ट के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा पर निशाना साधा. कहा कि इस पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं है. विक्रमादित्य सिंह ने ये भी कहा कि गुजरात के फर्जी माॅडल की तरह इस पोस्ट को भी फोटोशाॅप में तैयार किया गया है.
बाद में बालूगंज थाने में यह मामला पहुंचा, यहां पुलिस छानबीन कर इसे सुन्नी पुलिस को सौंप रही है. इस बार के चुनाव में यह पहला ऐसा मामला सामने आया है जिसमें किसी प्रत्याशी की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट डाली गई. विक्रमादित्य सिंह और भाजपा के प्रमोद शर्मा दोनों ही इन दिनों शिमला ग्रामीण सीट पर प्रचार में जुटे हैं.