चंबा. इस बार मौसम की बेरुखी ने चंबा जिले के किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. बारिश में हो रही देरी की वजह से बहुत से किसान अभी तक अपनी गेहूं की फसल भी बीज नहीं पा रहे हैं. सूखे की वजह से उनके खेत अभी तक बंजर पड़े हुए हैं.
चंबा जिला में दूरदराज के क्षेत्र में बहुत से ऐसे किसान हैं जो आज भी खेतीबाड़ी पर निर्भर हैं, लेकिन मौसम की मार ने इस बार उनके चेहरों पर चिंता की लकीरों को और बढ़ा दिया है. किसान अपनी रोजी रोटी अपने बाल बच्चों का पालन पोषण खेतीबाड़ी से होने वाली कमाई से ही करते हैं. लेकिन इस बार बारिश ना होने की वजह से साग सब्जी तो दूर अभी तक किसान गेहूं की फसल भी नहीं बीज पा रहे हैं. इसी वजह से किसान काफी निराश दिख रहे हैं.
किसानों ने बताया कि इस बार बारिश में देरी की वजह से उन्हें काफी नुकसान होने की संभावना है उन्होंने बताया की अगर बारिश नहीं हुई तो वह अपने खेतों में फसल नहीं बीज पाएंगे.