नई दिल्ली. शुक्रवार को फ़ीफ़ा अंडर-17 वर्ल्ड कप का आगाज़ जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हुआ. भारतीय फ़ुटबॉल प्रेमियों की नज़रें भारत और अमेरिका के मुक़ाबले पर थी. मैच की शुरुआत भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान से हुई. इस मैच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों की हौसला अफज़ाई करने पहुंचे. इसके अलावा मैदान के चारों ओर भी काफ़ी संख्या में भारत के समर्थन में दर्शक आए हुए थे. लेकिन इन सबको निराशा हाथ लगी. मज़बूत अमेरिका की टीम ने भारत को 3-0 से करारी शिकस्त दी.
मैच में अमेरिका(यूएसए) की ओर से सार्जेंट(30वें मिनट), क्रिस डंकिन(51वें मिनट) और एंड्रयू कार्लटन(84वें मिनट) ने एक-एक गोल लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. वहीं इससे पहले कोलंबिया और घाना के बीच खेले गए पहले मुकाबले में घाना ने कोलंबिया को एक गोल से शिकस्त दी.
मैच में फ़ुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर मौजूद रहे. वहीं पीएम मोदी ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों से मुलाकात की और देश के पूर्व फ़ुटबॉल खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया.
मालूम हो कि भारत पहली बार फ़ीफ़ा के टूर्नामेंट में भाग ले रहा है. भारत का अगला मुकाबला कोलंबिया(9 अक्टूबर) और घाना(12 अक्टूबर) जैसी दिग्गज टीमों से है.
बता दें कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सबसे कमज़ोर टीमों में शुमार की जा रही है. भारतीय टीम अगर टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में भी जगह बना पाती है, तो इस टीम के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि होगी.