नई दिल्ली. लैंड डील मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है. उनके अलावा 3 सीओ सहित 33 लोगों के खिलाफ दानापुर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. इन लोगों के खिलाफ पटना व्यवहार न्यायालय में परिवाद पत्र दायर हुआ था. कोर्ट के आदेश के बाद दानापुर थाना में यह मामला दर्ज हुआ है.
राम नारायण प्रसाद नाम के एक शख्स की शिकायत पर पटना एससी-एसटी कोर्ट ने जांच का आदेश दिया था. एफआईआर में एससी-एसटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है. शिकायत में प्रसाद ने सभी आरोपियों पर 2 एकड़ 56 डिसमिल जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है और जाती सूचक शब्दों के इस्तेमाल कर धमकी देने का आरोप लगाया.
तेजस्वी यादव का हमला
एफआईआर की ख़बर सुनते ही तेजस्वी यादव हमलावर हो गए. उन्होंने कहा ‘नीतीश जी,आपकी नाक के नीचे आपके दुलारे सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता और आपके प्यारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगभग 3एकड़ गरीबो की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है’
नीतीश जी,आपकी नाक के नीचे आपके दुलारे सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता और आपके प्यारे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगभग 3एकड़ गरीबो की जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है।
क्या आप अब गठबंधन तोड़ेंगे?
क्या आप इस्तीफ़ा देंगे अंतरात्मा बाबू?
अब कहाँ पानी भर रही है आपकी नैतिकता?
है कोई जवाब?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 7, 2018