शिमला ग्रामीण (शिमला). हिमाचल के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी हो गया है. प्रदेश में सर्दी के मौसम में इस साल स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. प्रदेश के सभी अस्पतालों को इस बीमारी से निपटने के लिए टैमी फ्लू दवा रखने के निर्देश जारी किए गए है.
गर्भवती महिला आई स्वाइन फ्लू की चपेट में
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सैन्य छावनी योल में पति के साथ रह रही एक गर्भवती महिला बुखार की चपेट में आई थी. इसे 27 दिसंबर को टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि इसे स्वाइन फ्लू हो गया है. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी मां और बच्चा दोनों ठीक है. जानकारी के अनुसार यह महिला मूल रूप से कोलकाता की है.
सर्दी के मौसम में पैर पसारता है स्वाइन फ्लू
डाॅक्टरों की मानें तो हर साल सर्दियां शुरू होते ही स्वाइन फ्लू पैर पसारने शुरू कर देता है. ठंड के मौसम में इसका विषाणू तेजी से फैलता है. सांस के जरिए यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इस साल भी इसकी शुरुआत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय में स्वाइन फ्लू रोग की निगरानी को तैनात अधिकारी डॉ. सोनम नेगी के अनुसार स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट है.