हिमाचल. निर्देशक अजय सकलानी द्वारा निर्देशत हिमाचली पहली फिल्म ‘सांझ’ दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया गया. फिल्म को 22 जुलाई को जेएलटीप्लेक्स डॉट कॉम पर रिलीज किया गया. इंटरनेट पर इस फिल्म को रिलीज करने से पहले 14 अप्रैल 2017 को हिमाचल समेत कई राज्यों के 250 सिनेमाघरों में पहाड़ी और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया.
कैलिफोर्निया में सम्मानित किया गया फिल्म ‘सांझ’ को
फिल्म ‘सांझ’ को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी दिखाया गया. वहां के लोगों ने इस फिल्म की बहुत प्रशंसा की. अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में ‘बौरेगो स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल’ में सांझ फिल्म को बेस्ट फिल्म फीचर का पुरस्कार दिया गया. 750 फिल्मों को पीछे छोड़कर सांझ फिल्म ने यह उपलब्धि प्राप्त की. इस सम्मान से पहले कैलिफोर्निया में ही अकोलेड ग्लोबल फिल्म कंपीटिशन में अवार्ड ऑफ मेरिटस से भी सम्मानित किया जा चुका है.
फिल्म ‘सांझ’ में कुल पांच गानें हैं. जिनमें दो गाने मशहूर पहाड़ी गायक मोहित चौहान ने गाए हैं. इस फिल्म की कहानी दादी और पोती के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की कहानी में पहाड़ी भाषा, हिमाचली संस्कृति और नयी-पुरानी पीढ़ी के संघर्ष को दिखाया गया है. फिल्म की शूटिंग कुल्लू, धर्मशाला और चंडीगढ़ में हुई है.
फिल्म ‘सांझ’ में मुख्य कलाकार के तौर पर अदिति चरक, विशाल पारपाग और रुपेश्वरी शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है. बॉलीवुड के कलाकार आसिफ बसरा और तारंगीत कौर अदिति के माता-पीता की भूमिका में हैं.