हमीरपुर(सुजानपुर विधानसभा). सुजानपुर में चार करोड़ की लागत से बनने वाले टाउन हॉल के लिए प्रदेश सरकार ने करीब 75 लाख रुपए की पहली किस्त जारी की है. टेंडर जारी होने के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हाल ही में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान सुजानपुर शहर को इस टाउन हॉल की सौगात दी थी.
शहर के चिल्ड्रन पार्क स्थल पर प्रस्तावित टाउन हॉल का निर्माण होना है. बजट जारी होने पर सुजानपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, महासचिव मनीष गुप्ता सहित पूरी कार्यकारिणी ने प्रदेश सरकार एवं राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा को धन्यवाद दिया है. पूर्व विधायक एवं राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने टाउन हॉल निर्माण कार्य की पहली किस्त करीब 75 लाख रुपये जारी कर दी है, जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा.