शिमला नगर निगम में बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर की नियुक्ति होने पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पहली बार ईमानदार नगर निगम बनी है,साथ ही कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के अब तक कोई भी आरोप नहीं लगा है जबकि कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला था.
भारतीय जनता पार्टी को पहले भोरंज उपचुनाव और अब शिमला नगर निमग चुनाव जीत मिलने से कांग्रेस को करारा जवाब मिला है. सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि शिमला नगर निगम की जनता ने साफ सुथरी शहर की सरकार चुनी है इसके लिए मैं जनता को बधाई देता हूँ और उन्हें भाजपा पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देता हूँ.
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी
21 जून को सुजानपुर में मनाये जाने वाले योग दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस अवसर पर श्री श्री रविशंकर, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे के अलावा करीब तीस हजार लोग योग करेंगे.