रांची. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र और लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने रिम्स को डॉ. जगन्नाथ मिश्र की मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट देने को कहा है. इसके साथ ही लालू प्रसाद यादव के मामले में लोअर कोर्ट से केस संबंधित रिकार्ड मांगा गया है.
कोर्ट में जगन्नाथ मिश्रा के वकील ने कहा कि मेदांता, गुड़गांव में डॉ. जगन्नाथ मिश्रा की कीमोथेरपी चल रही है. 15 फरवरी को अगला कीमोथेरेपी होने वाला है.
मालूम हो कि चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआइ कोर्ट ने डॉ. जगन्नाथ मिश्र, लालू प्रसाद सहित कई लोगों को सजा सुनाई है. याचिका पर अगली सुनवाई 23 फरवरी को होने की संभावना है.
लालू प्रसाद ने चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. चाईबासा के साथ-साथ देवघर कोषागार से अवैध निकासी में सजा के खिलाफ दी गई याचिका की सुनवाई भी कोर्ट में लंबित है. कोर्ट दोनों याचिका की एकसाथ सुनवाई कर सकती है.