नई दिल्ली. देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में आज लालू यादव के सजा पर सुनवाई पूरी हो गयी. सीबीआई की विशेष अदालत अब शनिवार को सजा सुनायेगी. अभी छह दोषियों की सजा तय करने के लिये सुनवाई होना बाकी है. सभी आरोपियों की सुनवाई पूरी होने के बाद एक साथ सजा सुनाई जायेगी.
शुक्रवार को लालू यादव को सजा सुनाने का दिन तय किया गया था. गुरुवार को अंग्रेजी के ‘A’ से ‘K’ नामों के आरोपियों की सजा पर सुनवाई हुई. आज ‘L’ से लेकर ‘Z’ तक के नाम वाले दोषियों के सजा पर सुनवाई होना तय था, लेकिन छह आरोपी पर सुनवाई नहीं हो पाई.
सीबीआई की विशेष अदालत चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में बुधवार को ही लालू प्रसाद यादव सहित 16 आरोपियों को सजा सुनाने वाली थी. उसी दिन वरिष्ठ वकील विंदेश्वरी पाठक के निधन के बाद सजा के फैसले को एक दिन के लिये बढ़ा दिया गया था. मालूम हो कि 21 साल पुराने इस मामले में अदालत ने 23 दिसंबर 2017 को लालू समेत 16 आरोपियों को दोषी करार दिया था. लालू रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.