हमीरपुर. उपभोक्ताओं को अभी पुरानी वितरण प्रणाली से ही राशन मिलेगा. खाद्य आपूर्ति विभाग ने बायोमिट्रिक मशीनों की खरीद नहीं की है. विभाग की लेट लतीफी के कारण पुराने तरीके से ही डिपुओं में सामान मिलेगा. हालांकि विभाग ने उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने के लिए बायोमिट्रिक मशीनें खरीदने का निर्णय लिया है. इसके तहत उपभोक्ताओं को मात्र अंगूठा लगाने से ही राशन का मिलना है, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक मशीनों को नहीं खरीदा गया है. इस कारण बायोमीट्रिक मशीनों से राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं को इंतजार करना पड़ेगा.
औपचारिकताएं विभाग ने पूरी नहीं की
बायोमिट्रिक मशीनों को खरीदने और लगाने संबंधी औपचारिकताएं विभाग ने पूरी नहीं की हैं. इस कारण मशीनों का लाभ इस माह से नहीं मिलेगा. विभाग ने जिला के डिपुओं में जनवरी से मशीनें लगाने का निर्णय लिया था. मशीनों संबंधी औपचारिकताएं अभी पूरी न होने के कारण लोगों को इसका लाभ इस माह नहीं मिलेगा. मशीनों के लग जाने के बाद उपभोक्ताओं को राशन कार्ड को साथ लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. राशन कार्ड के आधार कार्ड से लिंक होने के कारण परिवार का कोई भी सदस्य जिसका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक होगा, अंगूठा लगाकर बिना राशनकार्ड के डिपुओं से खाद्य सामग्री खरीद सकेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बारे में डीएफएससी नरेंद्र धीमान का कहना है कि डिपुओं में मशीनें स्थापित नहीं होंगी. इसके लिए शिमला से ही निर्णय लिया जाएगा. बहरहाल फिलहाल पुरानी वितरण प्रणाली से ही उपभोक्ताओं को राशन का आवंटन किया जाएगा.