कुल्लू. दुकानों में खाद्य वस्तुओं और फल-सब्जियों की रेट लिस्ट नहीं लगाने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दया है. जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने कुल्लू, भुंतर और मनाली के 20 व्यवसायियों की एक लाख रुपये से अधिक की खाद्य वस्तुओं को जब्त करने के आदेश दिए हैं.
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिव राम ने बताया कि वीरवार को कुल्लू शहर के सरवरी बाजार, मनाली के बाहंग, मणिकर्ण घाटी के गांव कसोल और भुंतर बाजार में निरीक्षण के दौरान फल-सब्जी की 18 दुकानों और करियाना की दो दुकानों में रेट लिस्ट नहीं पाई गई. इसका कड़ा नोटिस लेते हुए 18 दुकानदारों की लगभग 66,895 रुपये के फल-सब्जी और दो दुकानदारों की 37,168 रुपये की खाद्य वस्तुओं को जब्त करने के आदेश पारित किए गए हैं. अगर ये दुकानदार दोबारा दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी व्यवसायियों से अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं.