धर्मशाला. विवादों में रही फिल्म ‘पद्मावती’ पर हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि फिल्म काफी विवादित रही है और कई तरह के विवाद हमारे संस्कार तथा संस्कृति से जुड़े हैं. जो चीज किसी को आहत करती है सरकार उसका समर्थन ज्यादा नहीं देगी.
यह भी पढ़े: संजय लीला भंसाली के लिए खुशखबरी, अगले साल हो सकती है पद्मावती रिलीज
जयराम ठाकुर ने कहा कि इसके बावजूद मैं खुद एक कला-कृति का सम्मान करता हूं. मैं खुद भी स्टूडेंट लाइफ में आरटिस्ट के रूप में इससे जुड़ा था, लेकिन जहां किसी की भावनाओं को आहत पहुंचे, वो चीजे गलत हैं. बाकी इसके लिए विचार किया जाएगा.
यह भी पढ़े :अनुराग ठाकुर ने की ‘पद्मावती’ पर मध्यस्थता की पहल
गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का नाम अब पद्मावत कर दिया गया है.फिल्म 25 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.