नयना देवी (बिलासपुर). विकासखंड स्वारघाट में रविवार को भारतीय मजदूर संघ से संबंधित बैठक हुई. इस बैठक में कर्मचारी महासंघ, लोक निर्माण विभाग कर्मचारी महासंघ, आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ, रक्षक अंशकालीन मजदूर संघ, ग्रामीण डाक सेवक संघ, आशा वर्कर्स मजदूर संघ और निर्माण कार्य कामगार सेवा संघ के ब्लॉक स्वारघाट की इकाइयों का गठन किया गया.
यह बैठक सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी महासंघ प्रदेश महामंत्री नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मंगल राम नेगी, रूपलाल ठाकुर, मोहनलाल वर्मा, अवतार सिंह, बनवारीलाल, राजेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश, रामकुमार, चनन सिंह, राजकुमार, शेर सिंह, तरसेम सिंह, मंगल सिंह, सुखराम, राकेश कुमार और सुभाष चंद्र उपस्थित रहे.