नई दिल्ली. देश के 50वें Chief Justice of India, डी.वाई. चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने आखिरकार दिल्ली स्थित आधिकारिक सरकारी बंगला खाली कर दिया है। 8 नवंबर 2024 को रिटायर होने के बावजूद वह 5, कृष्ण मेनन मार्ग स्थित सीजेआई आवास में लंबे समय तक ठहरे रहे, जिसको लेकर विवाद भी खड़ा हो गया था।
CJI अपने परिवार के साथ उस बंगले में रह रहे
पूर्व CJI अपने परिवार के साथ उस बंगले में रह रहे थे, जिसमें उनकी पत्नी कल्पना और दो दिव्यांग बेटियां प्रियंका और माही भी शामिल हैं। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने पहले ही सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने सारा सामान बांध लिया है और जल्द ही किराए के सरकारी घर में शिफ्ट हो जाएंगे। उन्होंने कहा था कि उनके परिवार की ज़रूरतों के चलते Wheelchair-friendly accommodation की तलाश जरूरी थी।
यह मामला तब चर्चा में आया जब Supreme Court Administration ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सूचित किया कि Justice Chandrachud निर्धारित अवधि से अधिक समय तक CJI Bungalow में रह रहे हैं, और सरकारी प्रॉपर्टी खाली कराने की जरूरत है। इस पर चंद्रचूड़ ने स्पष्ट किया कि उन्होंने रिटायरमेंट के तुरंत बाद ही नए CJI जस्टिस संजीव खन्ना से चर्चा की थी, और खन्ना ने उन्हें वहीं रहने को कहा था क्योंकि वे खुद उस आवास में नहीं रहना चाहते थे।
अब पूर्व मुख्य न्यायाधीश अपने परिवार के साथ 14 तुगलक रोड स्थित अपने पुराने सरकारी आवास में वापस जा चुके हैं, और CJI Bungalow को आधिकारिक रूप से खाली कर दिया गया है।