शिमला में इसी माह होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. चुनाव के नजदीक आते ही जीत के दावे किए जाने लगे हैं. पूर्व सीएम धूमल ने इन चुनावों में मेयर और डिप्टी मेयर बनाने का दावा किया है. उन्होने कहा कि नगर निगम के चुनावों में बीजेपी नया इतिहास रचेगी. नगर निगम शिमला के चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि चुनावों के लिए पार्टी पूरी सक्रियता से चुनाव प्रचार कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार नगर निगम चुनावों में बीजेपी विजय रहेगी और मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर कब्जा करेगी.
वीरभद्र सिंह पर साधा निशाना धूमल ने
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पिछले दिनों पार्टी छोड़ दूसरे दल में जाने वाले लोगों पर दिए गए बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने चुटकी लेते हुए जबाव दिया. धूमल ने कहा कि वीरभद्र सिंह अपने दल के बारे में कह रहे हैं. वीरभद्र सिंह को लगता है कि स्वार्थ के लिए दल बदल होता है और सतारूढ दल का लाभ लेने के लिए दल बदलते है. लेकिन दल बदलने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर मुख्यमंत्री की टिप्पणियां हैरानी करने वाली है.