हमीरपुर. चर्चित सांसदों की श्रेणी में हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर पहले स्थान पर रहे. इस उपलब्धि पर पिता प्रेम कुमार धूमल ने भी बेटे को बधाई दी है. मालूम हो कि लोक सभा चुनाव में चुने गए 543 सांसदों में से 25 सांसदों को सर्वश्रेष्ठ सांसद के रूप में चुना गया है. यह सर्वे फेम इंडिया-एशिया पोस्ट ने संयुक्त रूप से किया था.
फेम इंडिया-एशिया पोस्ट के एडिटर इन चीफ यू एस सांथालिया ने जानकारी देते हुए कहा, “इस सर्वे में कई चौकाने वाली बाते सामने आयी हैं. इस सर्वे में या बात निकलकर सामने आयी कि मीडिया में सुर्खियां बटोरने वाले अनेक स्वनामधन्य नाम सतही कार्यों में शून्यता के कारण गायब हैं, वहीं कुछ संसद जो इस सर्वे में टॉप पर थे वो कही भी सुर्ख़ियों में नहीं रहते.”
आठ बिंदुओं पर कुल 25 श्रेणियों में सांसदोंं का चुनाव किया गया था. चुनाव के लिए संसद में उपस्थिति, बहस में भागीदारी, जनता के हित में प्रश्न उठाने, लोकतंत्र की मजबूती के लिए निजी विधेयक लाने, क्षेत्र की जनता के लिए सुलभता व मददगार, लोकप्रियता को आधार बनाया गया.