नैनादेवी. चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से शुक्रवार को 4 लोगों की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना कमला पुल के पास हुई.
दुर्घटना के बाद पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में सवार लोगों को निकाला. गाड़ी में 5 लोग सवार थे इनमें चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया है.
गाड़ी में सवार सभी यात्री कलर से बिलासपुर की तरफ जा रहे थे. मरने वालों में सभी एक ही परिवार के पट्टा गांव के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार कृष्ण लाल, रूपलाल, सुखदेवी ,विमला देवी सुख देवी और माया देवी पांचों गाड़ी में सवार थे. इनमें सिर्फ माया देवी की ही जान बच पायी. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
बिलासपुर के एसपी अनजुम आरा ने बताया कि PWD विभाग के कर्मचारियों और पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है क्योंकि यहां पर फिर से बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बन रही है.