बारां. ब्लॉक के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्रा हेतु नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है. नोडल केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, किशनगंज के प्रधानाचार्य हेमराज नागर ने बताया कि इस वर्ष पुस्तकों का वितरण करने का कार्य नोडल स्तर पर किया जा रहा है. जिसके तहत किशनगंज नोडल में स्थित 39 उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं हेतु निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है.
पुस्तक वितरण प्रभारी मुरलीधर खींची ने बताया कि नोडल केंद्र किशनगंज को कुल 29165 पुस्तकें प्राप्त हुईं. इसे विभिन्न विद्यालयों को शालादर्पण पर दर्ज नामांकन के आधार पर वितरित किया जा रहा है. अब तक अधिकांश विद्यालय अपने विद्यालयों की पुस्तकें ले जा चुके हैं.