हमीरपुर. सांसद अनुराग ठाकुर ने दौलतपुर-मुबारकपुर-मरवाड़ी के 18 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के लिए 21 करोड़ रुपए की मंजूरी पर खुशी जताई हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा ”केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री मनसुख मांडवीय के साथ उनके गगरेट दौरे के दौरान मैंने और गगरेट के नवनिर्वाचित विधायक राजेश ठाकुर ने इस सड़क की बदहाली का मुद्दा उनके सामने उठाया और पूरी सड़क के लिए केंद्र से फ़ंड मुहैया कराने की माँग की. मनसुख जी ने इस माँग को तुरंत स्वीकार करते हुए मौक़े पर ही स्टेट सेंटर कनेक्टिविटी के तहत राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और सम्बंधित विभाग ने 21 करोड़ रुपए का फ़ंड जारी कर दिया है. इस सड़क मार्ग के लिए जल्द ही पीडबल्यूडी टेंडर जारी करेगा.”
अनुराग ठाकुर ने आगे बोलते हुए कहा, ”केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार राज्य में सड़क विस्तार को लेकर कितनी गम्भीर है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 63 नेशनल हाईवे के साथ साथ 221 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने के फ़ैसला किया है. जिनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के विकास के साथ 11 पुलों का निर्माण भी शामिल है.”
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए पीएमजीएसवाई के तहत 782.24 करोड़ की मंजूरी राज्य में नए कनेक्टिविटी, अपग्रेडेशन और पुलों के निर्माण के तहत सड़क कनेक्टिविटी के जरिए 250 की जनसंख्या वाले गांवों के 102 बस्तियाँ को लाभ पहुँचेगा.