परागपुर(कांगड़ा). आदर्श विद्यालय परागपुर में गुरुवार को वार्षिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य गगन सूद की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें चार हाउस शिवाजी, प्रताप, टैगोर व नेहरु हाउस के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
प्रतियोगिता में स्कूल के उपप्रधानाचार्य पवन सूद ने बच्चों से 5 राउंड में प्रश्न पूछे जिसमें टैगोर हाउस 285 अंक लेकर पहले स्थान पर रहा. विजेता रहे टैगोर हाउस को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मनजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, करण सिंह, राजेंद्र कुमार, बृजबाला, प्रमिला देवी, उमा पटियाल, मधुबाला, अविनाश कुमारी व सुमन शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहे.