बिलासपुर(घुमारवीं). बाईपास की काफी पुरानी मांग अब पूरी होती हुई नजर आ रही है. एनएच-103 शिमला-धर्मशाला पर प्रस्तावित फोरलेन का सर्वे कार्य लगभग पूरा हो गया है. यह बाईपास घुमारवीं कुलारू से होते हुए पट्टा कलरी के पास खत्म होगी. इस फोरलेन के बन जाने से बिलासपुर के लोगों को काफी हद तक जाम से मुक्ति मिल जाएगी.
बाईपास से मिलेगी ट्रैफिक जाम से निजात
बाईपास कुलारू से शुरू होकर सोगी, चौवाड़ी, दकड़ी, बल्ली, ग्यलाना, बड्डु, बलोह, पट्टा और कलरी गांव में खत्म होगी. घुमारवी शहर हिमाचल प्रदेश का केंद्र बिंदु होने के कारण अक्सर एन.एच-103 पर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है. शहर से हर कोने की तरफ को बसें जाती हैं. यहां से दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला रामपुर, रिकांगपियो, जम्मू कटरा के लिए बस की सुविधा उपलब्ध है, जिससे ट्रैफिक आए दिन बढ़ती ही जा रही है.
जल्दी ही सर्वे पूरी होगी
व्यापार मंडल के प्रधान हेमराज संख्यांन ने कहा कि शहर के बाहर से फोरलेन बनने से घुमारवी के लोग व व्यापारी वर्ग खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह पहले भी स्थानीय प्रशासन से मांग कर चुके हैं कि शहर को बाईपास की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. एनएच के एसडीओ धर्मचंद वर्मा ने कहा कि फोरलेन का सर्वे हुआ है. उन्होंने कहा कि सर्वे की रिपोर्ट जल्दी ही उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी.