बिलासपुर(झंडूता) चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि क्या मंदिर क्या दुकानें हर जगह हाथ साफ कर रहे हैं. बीते शुक्रवार की रात बैहना जट्टा व डमली के मंदिरों के दानपात्रों के ताले चोरों ने तोड़ डाले. इसके अलावा चोरों ने दुकानों के ताले भी तोड़ डाले और पैसों और समानों की चोरी की.
हनुमान मंदिर में चोरी
बैहना जट्टा पंचायत के हनुमान जी के प्राचीन मंदिर के दानपात्र का शीशा तोड़ कर चोरों ने दान के पैसों पर हाथ साफ किया. इसके साथ ही मंदिर में रखी पीतल की गागर को भी चुराने में कामयाब हुए. बताया जा रहा है कि दानपात्र में 3 हजार रुपये रखे हुए थे. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. झंडूता पुलिस थाने ने छानबीन शुरु कर दी है.
दूसरे मंदिर का ताला नहीं तोड़ पाए चोर लेकिन…
दूसरा मामला डमली पंचायत का है जहां लक्ष्मीनारायण मंदिर में सेंधमारी की गई है लेकिन चोर ताला तोड़ने में तो कामयाब नहीं हो पाए. वहीं मंदिर के साथ लगते चाय कि दुकान का ताला तोड़ने में चोर कामयाब रहे. कल्पना की चाय दुकान से सैकड़ों रुपये चुराने में चोर सफल रहे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरु कर दी है. झंडूता थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्दी ही चोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.