बिलासपुर(घुमारवीं). कंदरौर से हमीरपुर तक बन रही डबल लेन के कार्य के दौरान घुमारवीं बाजार में पानी की मेन पाइप तोड़ दी गई. जिससे शहर मे चार दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कंपनी ने काम के दौरान पहले भी इस लाइन को तोड़ा था जिससे कई दिनों तक शहर के लोगों को पानी नहीं मिला था.
लाखो लीटर पानी बर्बाद
घुमारवीं बाजार में खोदाई करके सड़क चौड़ा करने का कार्य कर रही थी उसी समय जेसीबी मशीन चलने के कारण पानी की मेन पाइप टूट गई. जिससे लाखों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है. स्थानीय प्रशासन ने इस समस्या को सुलझाने के लिए कुछ नहीं कर रही है. वहीं आमजन पानी के लिए तरस रहे हैं. लोगों को मजबूरन प्राइवेट टैंकरों से पानी मंगाना पड़ रहा है.
कंपनी ने कहा तुरंत करवा देंगे ठीक
एसडीएम अनुपम ठाकुर ने कहा कि संबंधित विभाग से बातचीत कर के समस्या का शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए जाएंगे. वहीं पाइप तोड़ने की जिम्मेदार कंपनी के प्रबंधक जसवाल ने कहा कि समस्या को तुंरत ठीक करवा दिया जाएगा.