चिंतपूर्णी (ऊना). नववर्ष मेले के दृष्टिगत चिंतपूर्णी मंदिर में सुरक्षा प्रबंधों को लेकर मंदिर न्यास ने खास ध्यान दिया है. मंदिर परिसर क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए कुल 70 से ज्यादा कैमरे लगाए गए हैं, जो पुराने बस अड्डे से मंदिर के वापसी गेट तक चौबीस घंटे नजर रखेंगे.
श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले नारियल पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध
न्यास ने प्राइम लोकेशन वाली तीन जगहों पर विशेष तकनीक वाले कैमरे भी स्थापित कर दिए हैं. इसके अलावा इस बार मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने वाले नारियल पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. नववर्ष मेले के चार दिन में मंदिर न्यास की चौबीस घंटे मंदिर के कपाट खोलने की योजना है. ऐसे में मंदिर परिसर क्षेत्र में हर वक्त भीड़ की स्थिति बनी रहेगी.
70 कैमरे लगातार परिसर की लाइव तस्वीरें देंगे
पूर्व में भी जेबकतरों के सक्रिय होने से श्रद्धालुओं की जेबों पर हाथ साफ होने से मेला प्रशासन को शर्मिदगी का सामना करना पड़ता रहा है. लेकिन इस बार मंदिर न्यास ने असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए कैमरों का सहारा लेने का निर्णय लिया है. न्यास के नियंत्रण कक्ष में 70 कैमरे लगातार परिसर की लाइव तस्वीरें देंगे. क्रिस्टल क्लीयर तकनीक वाले विशेष तीन कैमरों से मंदिर के मुख्य द्वार, गर्भगृह और वापसी गेट की हाई रिजोल्यूशन वाली लाइव कवरेज उपलब्ध रहेगी.
मेला अधिकारी, मंदिर अधिकारी और सेक्टर इंचार्ज कभी भी इन फुटेज को मेले के दौरान देख सकते हैं. सुरक्षा प्रबंधों के लिहाज से न्यास के इस निर्णय को बड़ी उपलब्धि के रूप में माना जा रहा है. न्यास ने नारियल को मंदिर में ले जाने पर भी पूर्णरूप से प्रतिबंध लगा दिया है. मंदिर के मुख्य द्वार पर ही श्रद्धालुओं से नारियल ले लिए जाएंगे, जिन्हें बाद में श्रद्धालुओं में ही बांट दिया जाएगा. नववर्ष मेले को लेकर इस बार मंदिर न्यास ने विशेष प्रबंध किए हैं. श्रद्धालुओं को मेले के दौरान बेहतर सुविधाएं मिलेंगी.