बिलासपुर(घुमारवीं). जिला मंडी के वरिष्ठ फोटोग्राफर को अखिल भारतीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता में गोल्डन अवार्ड मिला है.
इसे लेकर फोटोग्राफर यूनियन प्रधान ज्योति प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि घुमारवीं फोटोग्राफर यूनियन शीघ्र ही वरिष्ठ फोटोग्राफर बीरबल शर्मा को सम्मानित करेगी.
उपरोक्त बैठक में घुमारवीं फोटोग्राफर यूनियन प्रधान ज्योति प्रकाश शर्मा उप प्रधान लेख राम आजाद महासचिव पवन चंदेल, सचिव जनकराज सहित अन्य फोटोग्राफर बाबूराम, सुरेंद्र कुमार, साहिल, लकी, देव बिट्टू, हंसराज, हेम राज निखिल, सतीश कुमार सहित करीब दो दर्जन फोटोग्राफर उपस्थित रहे.