रामगढ़. गोमिया के विधायक योगेन्द्र महतो को कोयला तस्करी के मामले में तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है. आरती माला की अदालत ने योगेन्द्र महतो उनके छोटे भाई चित्रगुप्त महतो, गोपाल प्रसाद, चंद्रदेव महतो, पंकज कुमार को तीन-तीन साल की सजा के साथ प्रत्येक दोषियों को पांच हजार का जुर्माना लगाया है.
सभी के खिलाफ रजरप्पा थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. बोरोबिंग स्थित शुभम शिवम हार्ड कोक फैक्ट्री योगेंद्र महतो के छोटे भाई चित्रगुप्त महतो का है जहां अवैध तरीके से कोयला से हार्ड कोक बनाया जाता था. विधायक योगेन्द्र महतो इस फैक्टी में पार्टनर हैं.
हालांकि न्यायालय से विधायक सहित पांचों को बेल दे दिया गया है. सुनवाई के समय सभी आरोपी अदालत में मौजूद रहे. जुर्माना नहीं देने की स्थिति में तीन महीने अतिरिक्त जेल की सजा होगी.