कुल्लू. उपायुक्त ने जिला में चलाए जा रहे विभिन्न गोसदनों के संचालकों से अपील की है कि वे इन गोसदनों को राज्य गोवंश संवर्द्धन बोर्ड से पंजीकृत करवाएं. पंजीकरण के बाद इन गोसदनों को बोर्ड की ओर से आर्थिक मदद और अन्य सुविधाएं मिल सकती हैं.
शनिवार को बचत भवन में गोसदनों के संचालकों, विभिन्न संस्थाओं और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उपायुक्त ने बैठक की. उपायुक्त ने बताया कि इस कुल्लू जिला में आठ गोसदन चलाए जा रहे हैं. इनके पंजीकरण की सभी औपचारिकताएं पूरी करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद की जाएगी.
इस मौके पर मनाली के एसडीएम एचआर बेरवा, एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी, सहायक आयुक्त डा.अमित गुलेरिया, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. आरएल संदल, डा पाॅल, अन्य अधिकारियों, गोसदन संचालकों और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी महत्वूपर्ण सुझाव रखे.