शिमला. शिक्षा क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्य हिमाचल के सरकारी स्कूली छात्रों को अब देश के नामी शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी निशुल्क की करवाई जाएगी. इसके लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का दक्षिणा फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन हो चुका है.
इसके तहत प्रदेश के 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में प्रदेश भर के बोर्ड मेरिट में आने वाले छात्रों को पुणे में एक साल निशुल्क कोचिंग प्राप्त करने का सुनहरा अवसर मिलेगा.
जानकारी के अनुसार विज्ञान संकाय में राज्य के कुल 189 टॉपर इस बार परीक्षा में भाग लेंगे. 17 दिसंबर को राज्य के पांच परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. राज्य में यह केंद्र शिमला, धर्मशाला, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर में होंगे.
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक घनश्याम चंद ने कहा कि परीक्षा में जो छात्र उत्तीर्ण होंगे. उन्हें पुणे में एक साल की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी. जिससे वह नीट व जेडब्ल्यूए की प्रतियोगी परीक्षा को आसानी उत्तीर्ण कर देश के नामी संस्थानों में दाखिला लेने में कामयाब हो सकेंगे. पहली बार हिमाचल में सरकारी स्कूली बच्चों के लिए इस तरह का अनूठा प्रयास किया जा रहा है. ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चों के हौंसले बुलंद हो और आगे बढ़ने का मौका मिले.