ऊना : प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के ट्यूबवेल से फीस वसूलने के आदेश को लेकर कुटलैहड़ के भाजपा विधायक वीरेंद्र कंवर ने कड़ा रूख अख्त्यार कर लिया है. विधायक वीरेंद्र कंवर की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने आईपीएच विभाग के एस.ई. को ज्ञापन सौंपकर आदेश वापस लेने की मांग की है. कंवर ने कहा कि अगर सरकार ने अपने तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती है तो भाजपा प्रदेश भर में आन्दोलन करेगी.
हिमाचल सरकार को किसानों से फीस वसूलने के फैसले को अविलंब वापस लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक तरफ किसान की फसल का लगातार नुकसान हो रहा है. दूसरी तरफ प्रदेश सरकार किसान विरोधी चेहरा दिखाते हुए ट्यूबवेल पर फीस वसूलने व पंजीकरण करने का फरमान जारी कर रही है. जिन किसानों ने 1947 के बाद ट्यूबवेल लगाए हैं उन्हें भी नोटिस भेजे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा के सत्र में भी इस फैसले को उठाया जाएगा. वहीं आलू की फसल तीसरी बार किसानों की खराब हुई है. किसान ने जो ऋण लिए हैं, उन्हें वापस करना मुश्किल हो गया है. ऐसे में ट्यूबवेल पर फीस लेने का फैसला तानाशाहीपूर्ण है.