शिमला. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज 68वें वन महोत्सव का शुभारम्भ किया. यह महोत्सव शिमला सन्दल के वन विभाग तथा राज्य रेडक्रॉस समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने अपनी पत्नी दर्शना देवी के साथ देवदार का पौधा लगाया.
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू, डीएवी स्कूल और अन्य स्कूल के विधार्थियों ने पौधारोपण अभियान में 500 से अधिक पौधे रोंपे.
यहां पर राज्यपाल ने प्रदेश में हरित आवरण में तेजी से हो रही वृद्धि पर सन्तोष व्यक्त किया. साथ ही बताया कि क्षेत्र को हरित आवरण के अन्तर्गत लाने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है. अभियान से पौधारोपण के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकेगा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी लोगों को प्ररित किया जा सकेगा. इस तरह के अभियानों में स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया ताकि वह मान जीवन में पेड़ों के महत्व को पहचान सकें.