हमीरपुर. पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश व अन्य पहाड़ी राज्यों को जीएसटी में दस साल के लिए कर छूट देने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है तथा केंद्र सरकार ने बजट में 27,413 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है. यह राशि बाद में उद्योगपतियों को वापिस कर दी जाएगी.
धूमल ने कहा कि शिमला में उनसे उद्योगपतियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी मिला था. जिनका कहना था कि जीएसटी के कारण सारा देश एक बाजार बन गया है और राज्य के उद्योगपतियों को प्रतिस्पर्धा करने में मुश्किलें आ रही हैं. धूमल ने पिछली केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहाकि कि वाजपेयी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को अपने समय में विशेष औद्योगिक पैकेज दिया था, जिसे यूपीए ने केंद्र में आते ही हटा दिया गया.
उन्होंने कहा कि जब भी केंद्र में भाजपा की सरकार बनती है हिमाचल प्रदेश के हितों को विशेष तरजीह दी जाती है।