सिरमौर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस नेत्री कुंजना सिंह ने गुड़िया प्रकरण को लेकर बीजेपी को निशाने पर लिया है. नाहन में मीडिया से रुबरु होते हुए कुंजना सिंह ने कहा कि इतने संवेदनशील मामले को लेकर बीजेपी ने खुलेआम राजीनीति की है. जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा की मामले को लेकर बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जगह- जगह सीएम वीरभद्र के पुतले भी फूंके. जिसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है.
कुंजना सिंह ने कहा की सरकार ने मामले को शुरू से ही गंभीरता से लिया है और लोगो की मांग पर केस सीबीआई को सौंप दिया है. इसके बावजूद भी बीजेपी ने इसका राजनितिक लाभ उठाने की पूरी कोशिश की है।