नई दिल्ली. हार्दिक पटेल लगातार बीजेपी पर हमलावर हो रहे हैं. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में होने वाली हार्दिक पटेल की जनसभा को वहां के डीएम ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर हमला बोला.
हार्दिक पटेल ने ट्विट कर लिखा कि ‘आचार संहिता लगने के बाद भी सत्ता का हुकुम चलता हैं?? आज मेरी गाँधीनगर में जनसभा है. कलेक्टर ने जनसभा की इजाज़त दी थी, लेकिन भाजपा के प्रेशर से जनसभा की इजाजत कैंसल कर दी !! SRP से लेकर पुलिस को भी मैदान में उतार दिया हैं. आज की जनसभा में हजारों की तादाद में जनता आनेवाली हैं.’
आचारसंहिता लगने के बाद भी सत्ता का हुकुम चलता हैं?? आज मेरी गाँधीनगर में जनसभा है।कलेक्टर ने जनसभा की इजाज़त दी थी,लेकिन भाजपा के प्रेशर से जनसभा की इजाज़त केन्सल कर दी !! SRP से लेकर पुलिस को भी मेदान में उतार दिया हैं।आज की जनसभा में हज़ारों की तादाद में जनता आनेवाली हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 18, 2017
जनसभा की इजाजत कैंसल हो जाने के बाद हार्दिक ने सीधे-सीधे बीजेपी से जोड़कर बताया. उन्होंने कहा कि इसमें बीजेपी की हाथ है. उन्होंने आगे भी ट्विट कर लिखा कि गुजरात में पुलिस का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने लिखा ‘गाँधीनगर जिला SP ने बोला की जितने भी लोग आएँगे सभी को अरेस्ट किया जाएगा,जनसभा में जो भी चीज का उपयोग होगा सभी चीज़ पुलिस के अंडर में ली जाएगी !! क्या हो रहा है गुजरात में कुछ समझ नहीं आ रहा,पुलिस का गलत तरीक़े से इस्तेमाल हो रहा हैं.’
गाँधीनगर ज़िल्ला SP ने बोला की जितने भी लोग आएँगे सभी को अरेस्ट किया जाएगा,जनसभा में जो भी चीज का उपयोग होगा सभी चीज़ पुलिस के अंडर में ली जाएगी !! क्या हो रहा है गुजरात में कुछ समझ नहीं आ रहा,पुलिस का ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल हो रहा हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 18, 2017