नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में होने वाले मतदान की सूची जारी कर दी है. पहले चरण में सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात तथा कच्छ सहित 89 सीटों पर 9 दिसंबर को मतदान होगा.
21 तक नामांकन, 24 को नाम वापसी
पहले चरण में नामांकन करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर होगी. वहीं नामांकन की जांच करने की अंतिम तारीख 22 नवंबर तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 नवंबर रखी गई है.
उम्मीदवारों का खर्चा तय
निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा तय कर दी गई है. इसमें प्रचार के दौरान उपयोग में लाए जाने वाली सभी वस्तुओं के दाम तय कर दिए हैं. जिसमे भोजन की थाली से लेकर दूध, दही, चाय-नाश्ता, कुर्सी, गद्दा सहित अन्य चीजे शामिल है. आयोग ने उम्मीदवारों के लिए खर्च सीमा बढ़कर 28 रुपये कर दी है.
एसी मशीन का प्रतिदिन का खर्च रु 1919 और टावर एसी का 3535 रुपए भाव है. वहीं खाने की सादी डिश 50, मिठाई और फरसाण के साथ डिश 80 रुपए रखा गया है. कॉफी और चाय 8, दूध 10 रुपये और नाश्ते की प्लेट 20 रुपये रखी गई है.
इसके अलावा गद्दे के 50, सोफे का 250 से 2000 जनरेटर 5000 से 6500, माइक-साउंड सिस्टम 4350, प्लास्टिक की कुर्सी 5, स्टील की कुर्सी 10 तथा लकड़ी की कुर्सी 15 रूपये कीमत रखी गई है. वहीं प्लाज्मा टीवी, बस और गाड़ी इत्यादि सहित सबकी कीमत तय की गई है.