नई दिल्ली. कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. ऐसा तब हुआ जब कुछ ही घंटो पहले कांग्रेस और पाटीदारों के बीच हुई बैठक में समझौता हो गया था.
पढ़ें: गुजरात चुनाव: कांग्रेस और पाटीदारों के बीच बनी बात, हार्दिक कल करेंगे ऐलान
कांग्रेस ने रविवार देर रात 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. सूची जारी करने के बाद ही दोनों तरफ के समर्थकों में हाथापाई हो गई. खबरों के मुताबिक वराछा विधानसभा सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रफुल तोगड़िया के ऑफिस पर पाटीदार समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि अभी इस मसले पर हार्दिक ने कुछ नहीं कहा है.
नाटकीय घटनाक्रम
रविवार रात नाटकीय तरीके से घटनाक्रम बदला. पहले कांग्रेस और पाटीदारों के बीच हुई बैठक के बाद दोनों ही तरफ से यह बयान आया कि दोनों में समझौता हो गया है. टिकट को लेकर कोई मतभेद नहीं है. इसके बाद मीडिया के साथ-साथ लोगों में कहीं से कांग्रेस उम्मीदवारों की गलत लिस्ट आ गई. जिसके बाद कांग्रेस को सही लिस्ट जारी करनी पड़ी. कांग्रेस ने उम्मीदवारों की गलत लिस्ट आने का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा. कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी हार रही है इसलिए ऐसा कर रही है.
यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव: देर रात कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
वहीं कांग्रेस की ओर से लिस्ट जारी करने के बाद पाटीदार समर्थक नाराज हो गए और कांग्रेस प्रत्याशी के ऑफिस में हंगामा किया. गुजरात चुनाव में रोज कुछ न कुछ नाटकीय हो रहा है. सोमवार को हार्दिक पटेल का क्या रुख होता है, यह देखने वाली बात होगी.