नई दिल्ली. जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, पार्टियों के हमले और तेज होते जा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां गुजरात में अपना जोर लगा रहीं हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विकास पागल नहीं हुआ है बल्कि कांग्रेस पगला गई है, विकास तो अपनी जगह बना हुआ है. गुजरात में बीजेपी का एक केंद्रीय दल मौजूद है. बीजेपी के दिग्गज नेता गुजरात में जोर लगा रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए साख की लड़ाई बन चुका है.
इससे पहले कांग्रेस विकास को लेकर बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रही है. उसके द्वारा विकास पागल हो गया है नारा दिया जा रहा है. किसके जवाब में जावड़ेकर ने यह बयान दिया.