नई दिल्ली. शुक्रवार को पोरबंदर में राहुल गांधी नवसर्जन मच्छीमार अधिकार सभा में पहुंचे. राहुल मछुवारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी ने मछुवारों का संगठन बनाया है. कांग्रेस की सरकार दिल्ली में आएगी तो हम मछुवारों की मिनिस्ट्री बनाने का काम करेंगे.
राहुल गांधी ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मन की बात पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे आपके मन की बात सुनकर उसपर काम करना है, आप गुजरात की जनता हो, आप मछुवारे, छोटे दुकानदार हो, आप जो कहेंगे वो होगा.
नोटबंदी पर तंज
उन्होंने ने कहा “नोटबंदी के बाद मोदी जी ने कहा था कि कालाधन खत्म हो जाएगा. लेकिन क्या आपने कभी गरीबो के अलावा सूट-बूट वालों को लाइन में लगते देखा है. ये सूट-बूट वाले लोग बैंक के पीछे से एयरकंडीशन रूम में बैठकर कालाधन सफेद में बदल रहे थे.” उन्होंने आरोप लगाया “मोदी जी ने चोरों का कालाधन सफेद में बदल डाला.”
उद्योगपतियों को दिया पैसा
राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्होने टाटा नैनों बनाने के लिए 33 हजार करोड़ रुपये टाटा कंपनी को दे दिए. जबकि गुजरात में आज कहीं पर भी टाटा नैनों नजर नहीं आ रही.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महज गिने चुने अमीर उद्योगपतियों को पैसा देती है. लेकिन गुजरात महज कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों का नहीं है. गुजरात सबका है.