नई दिल्ली. राहुल गांधी दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात में हैं. विसावदर में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि मोदी जी गरीबों की कमाई छीन लेना छाहते हैं. वह जीएसटी कहते हैं लेकिन असल में वह गब्बर सिंह टैक्स है. जहां भी कुछ छीना जा सकता है, वह छीन लेता हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा में कांग्रेस ने 35 करोड़ रुपये लगाकर करोड़ो परिवार को रोजगार दिया. वहीं मोदी जी ने गुजरात में ही सिर्फ एक ही कंपनी को टाटा नैनो बनाने के लिए 33 हजार करोड़ दे दिया. जबकि आज कहीं भी गुजरात में नैनों नहीं दिखती है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 10 अमीर लोगों का कर्ज माफ कर सकते हैं लेकिन किसानो का नहीं. कांग्रेस की सरकार आई तो जो मोदी जी 22 सालों में नहों कर पाए हम 10 दिन में करके दिखाएंगे. हम किसी 10 उद्योगपतियों का कर्जा माफ नहीं बल्कि गुजरात के किसानों का कर्जा माफ करेंगे.
 
								 
         
         
         
        