गुजरात के मोरबी जिले में दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद तनाव बढ़ गया है. हत्या के मामले में एक संदिग्ध को लेकर यह झड़प हुई. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी. उसके बाद उन्होंने मोरबी-हलवद हाइवे पर जाम लगा दिया गया. बाद इस इस हाईवे को प्रशासन की मदद से खाली करा लिया गया. इस तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है. वहीं जिले में इन्टरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है.
बढ़ते तनाव को देखते हुए गृहराज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. राज्य सरकार ने अपने तीन उपमहानिरीक्षकों घटना स्थल पर तुरंत ही भेजा है.
इस कारण हुई यह झड़प
ध्रांगध्रा के पूर्व नगरपालिका प्रमुख श्री झाला की 7 जुलाई को हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या में भरवाड समुदाय के लोगों का हाथ होने के संदेह में दोनों समुदायों में तनाव है. 10 जुलाई को इस हत्या के विरोध में सुरेन्द्रनगर बंद के दौरान कुछ स्थानों पर दोनों समुदायों के बीच पथराव और आगजनी की घटनाएं भी हुई थीं.