नई दिल्ली. गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला. सोमवार को उनके दौरे का आखिरी दिन था.
पाटन पहुंचे राहुल गांधी ने एक जादूगर को जादू दिखाने को कहा. जादूगर ने उन्हें पैसा बनाकर दिखाया, जिसके बाद राहुल ने उसे पीएम मोदी से जोड़ते हुए तंज कसा. उन्होंने कहा कि आप पैसा निकालते हो और पीएम मोदी पैसा गायब करते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे जादूगर ट्रिक करता है वह सही नहीं होता, सिर्फ नजर का वहम होता है. ठीक इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात के लोगों पर ट्रिक अजमाते हैं. जादूगर ट्रिक के जरिए पैसे कमाते है, मोदी जी भी 22 साल से यही कर रहे हैं.