कुल्लू(अन्नी). कुल्लू जिला के भुंतर के पास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक गड़सा की छात्रा चंद्रकला ने धर्मशाला में हुई राज्य स्तरीय ताईक्वांडो खेलकूद प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर जिला व पाठशाला का नाम रोशन किया है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य रहमत अली चौहान नें बताया कि चंद्रकला ने ताईक्वांडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे चरण में प्रदेश भर के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता है. प्रधानाचार्य ने बताया कि चंद्रकला को पाठशाला में आने पर पाठशाला परिवार एवं पाठशाला प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी द्वारा सम्मानित किया गया.
उन्होंने बताया कि छात्रा चंद्रकला नें पाठशाला के साथ जिला का नाम रोशन किया है. वहीं चंद्रकला ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय पाठशाला के प्रधानाचार्य को दिया है. उसका कहना है कि उनके मार्ग दर्शन एवं प्रयासों से ही उसने यह उपलब्धि हासिल की है. रहमत अली चौहान व स्कूल प्रबंधन समिति ने चंद्रकला व उसके परिजनों को इस उपलब्धी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई है कि वह भविष्य में भी अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से जिला व पाठशाला का नाम रोशन करेगी.