सोलन(दून). नालागढ़ विधानसभा से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके गुरनाम चंदेल नालागढ़ की रडियाली पंचायत के गांव चुहुवाला से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया व लोगों की समस्याएं सुनी. चंदेल ने कहा कि नालागढ़ की जनता में भाजपा व कांग्रेस दोनों की पार्टियों के प्रति खासा रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने वोट बैंक के लिए जनता का प्रयोग किया व चुनाव जीतने के बाद विधायक पद का सारा प्रयोग अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए लगाया.
चंदेल ने कहा कि नेशनल हाईवे नालागढ़-स्वारघाट पर नालागढ़ से लेकर जोघों तक दर्जनों गांव नारकीय जीवन जीने को मजबूर है व उनकी कोई सुध नहीं ली गई. केंद्र में भाजपा की सरकार व नालागढ़ में भाजपा विधायक होने के बावजूद इस मार्ग की हालत में सुधार नहीं हुआ. चंगर क्षेत्र में बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है व विकास के नाम पर यहां केवल बातें ही हुई है, विकास कहीं दिखाई नहीं देता.
उन्होंने कहा कि नालागढ़ की जनता अब किसी बड़े बदलाव के मूड में है. इस मौके पर उनके साथ धर्मपाल, ताराचंद, नीलकंठ, मुश्ताख मोहम्मद, कृष्ण लाल, बुधराम, छोटु राम, मान सिंह, सुरजीत, राजिंद्र व रमेश कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे.