नई दिल्ली: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने हज यात्रियों और अन्य संबंधित पक्षों से प्राप्त निरंतर अनुरोधों के मद्देनज़र हज से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए एक बार की अंतिम समय-सीमा बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी है। मंत्रालय ने साफ शब्दों में कहा है कि यह अंतिम विस्तार है और इसके बाद किसी भी हाल में कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, समय-सीमा बढ़ाने का फैसला उन हज यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जो तकनीकी कारणों, दस्तावेज़ों से जुड़ी समस्याओं या अन्य प्रशासनिक अड़चनों के चलते तय समय पर औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाए थे।
इन जरूरी प्रक्रियाओं को करना अनिवार्य
बढ़ाई गई अवधि के दौरान हज यात्रियों को निम्नलिखित प्रक्रियाएं हर हाल में पूरी करनी होंगी:
हज यात्रा की बुकिंग प्रक्रिया को अंतिम रूप देना
अपना वैध पासपोर्ट हज कमेटी ऑफ इंडिया या संबंधित हज ग्रुप ऑर्गनाइजर्स (HGOs) को जमा कराना
निर्धारित समय-सीमा के भीतर नुसुक (Nusuk) पोर्टल पर सभी विवरणों को अपडेट कर सफल बोर्डिंग सुनिश्चित करना
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन प्रक्रियाओं में किसी भी तरह की देरी या चूक होने पर संबंधित यात्री को हज यात्रा से वंचित होना पड़ सकता है, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं यात्री की होगी।
यात्रियों से समय पर कार्रवाई की अपील
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने हज यात्रियों से अपील की है कि वे अंतिम तारीख का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी कर लें। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि हज से जुड़ी पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि हज यात्रा के लिए भारत से हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु सऊदी अरब जाते हैं और समय पर औपचारिकताएं पूरी न होने पर उनकी यात्रा प्रभावित हो सकती है।
