हमीरपुर. हमीरपुर में गुरुवार की देररात शरारती तत्वों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने लोकसंपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
हमीरपुर स्थित गांधी चौक पर राष्ट्रपिता की प्रतिमा लगी थी. शुक्रवार की सुबह इसका कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त पाया गया. लोगों का कहना है कि रात के समय कुछ युवक क्षेत्र में शराब पीक हुड़दंग कर रहे थे, आशंका है कि उन्होंने ही प्रतिमा क्षतिग्रस्त की है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौके पर एसडीएम अरिदंम चौधरी भी पहुंचे थे. उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. पुलिस फिलहाल आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
गांधी चौक पर महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने पर स्थानीय लोग भी आहत हुए हैं. स्थानीय लोगों कैप्टन प्रदीप सिंह, राज सिंह, सूरज आदि का कहना है कि पहले गांधी चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते थे लेकिन अब कैमरे भी नहीं हैं. लोगों ने बापू की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वालों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.