हमीरपुर. बरसात शुरू होते ही बीमारियों ने हमीरपुर शहर को जकड़ना शुरू कर दिया है. हमीरपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में मलेरिया, स्कब्र टाइफस, डायरिया के मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है. मलेरिया के एक मामले के आने के बाद पिछले दिनोंं स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. एसएमओ डा. अर्चना सोनी ने बताया कि बरसात में बीमारियों से बचने के लिए पूरी सावधानी बरते और बाजार की चीजों को खाने से परहेज रखें.
क्षेत्रीय अस्पताल एसएचमओ डा अर्चना सोनी ने कहा कि बरसात के मौसम में अक्सर बीमारियां पांव पसारती हैं. अस्पताल प्रशासन के द्वारा बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
पिछले कुछ दिनों से हमीरपुर क्षेत्रीय अस्पताल के अलावा जिले के अन्य पीएचसी व सीएचसी केन्द्रो में भी मरीजों की लंबी लाइनें देखन को मिल रही है. हमीरपुर क्षेत्रीय अस्पताल में रोजाना सौ से डेढ सौ मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं.