रांची. देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में लालू प्रसाद यादव की याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने निचली अदालत से मामले से जुड़े सभी रिकार्ड मांगा है. अब इस मामले में दो सप्ताह बाद सुनवाई होगी.
मालूम हो कि 19 जनवरी को इस मामले में सुनवाई नहीं हो पाई थी. 23 दिसंबर को चारा घोटाले से जुड़े देवघर कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू समेत 16 आरोपियों को सजा सुनाई थी.
देवघर ट्रेजरी से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की जेल हुई हैं. लालू प्रसाद सहित 16 आरोपी रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं.